Monday, August 10, 2009

जनता बेहाल.सरकार खुशहाल...........

अब उत्तर प्रदेश देश का सबसे खुशहालप्रदेश बनने की राह पे अग्रसर है । जी हाँ , हो सकता है की आप मेरी बात से सहमत न हो लेकिन हमारे उत्तर प्रदेश की योग्य एवं दूरदर्शी मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का यही कहना है। दरअसल मै बात कर रहा हूँ अम्बेडकर पार्क और उन तमाम परियोज्नावों की जो प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। मायावती जी का कहना है की इससे इतना राजस्व आएगा की प्रदेश एवं जनता का विकास हो पायेगा।यानी ये पर्यटन का केन्द्र बनेगा। जबकि बाकी लोग मायावती जी का विरोध कर रहे है, आप ही बताओं क्या ये ठीक है। और तो नही पता लेकिन जनता के पैसों का इतना दुरूपयोग मैंने नही देखा। शर्म आती है ये देखकर की सार्वजनिक पद पे बैठा एक ब्यक्ति जनता के पैसों से हर जगह अपनी मूर्तियाँ लगवा रहा है। जहाँ सूखा, बेरोजगारी,भुखमरी,गरीबी,अशिक्षा जैसी विकराल समस्याएँ मौजूद हो , वहां पे अपने हितों की इस तरह से पूर्ति न सिर्फ़ निंदनीय है बल्कि एक अपराध है, एक धोखा है इस राज्य की जनता के साथ जिसने लोकतंत्र में विश्वाश किया और इए सरकार को चुना। पता नही वो अमर होना चाहती है या फिर कुछ और , लेकिन शहर को पत्थरों का जंगल तो मायावती जी ने बना ही दिया है। कितने हरे पेड़ काट दिए गए और न जाने अभी कितने और कटेंगे कोई नही जानता। अधिकारीयों की तो लाटरी लग गई है, खूब माल मिल रहा है। उधर मायावती जी के पिता भी आय कर के मामले में परेशान है, अजब हालत है इस देश की भी , कुछ लोगों के पास आय का साधन ही नही है और कुछ लोगों के पास इतना ज्यादा है की टैक्स देना पड़ रहा है।

No comments: