Friday, December 5, 2008

पाकिस्तान पर दबाव ........................

मुंबई बम धमाको में जितने भी सबूत जांच एजेंसियों को मिले है वे सब पाकिस्तान की ओर इशारा कर रहे है। अभी कुछ दिनों पहले जरदारी ने कहा था की वो इन धमाकों की जांच में पूरा सहयोग देंगे, उन्होंने आई एस आई के प्रमुख को भारत भेजने की बात कही लेकिन एक बार फिर वो अपनी बात से पलट गए। इससे पता चलता है आज भी पाकिस्तान में सैन्य शासन ही है। दरअसल जिस आग में अब भारत जल रहा है ,पाकिस्तान उसमे काफी पहले से जल रहा है ,इसके बाद भी इस तरह का ब्यवहार समझ से परे है। हो सकता है की इन आतंकवादी गुटों को वहा की सरकार और सेना का समर्थन न हो लेकिन ये भी सही है की वो पाकिस्तान की जमीन से ही ये सब कर रहे है। अमेरिका के अलावा दुनिया के कई देशों ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है ,अमेरिका ने पाकिस्तान से साफ़ -साफ़ कहा है की वो अपने देश में चल रहे आतंकवादी शिविरों को खत्म करे। भारत को इस समय सबका समर्थन मिल रहा है , ऐसे में सीधी कार्यवाही न करके पाकिस्तान पर अन्तराष्ट्रीय दबाव बनाना चाहिए , सुरक्षा परिषद् से उसकी कड़ी निंदा करवाना चाहिए ताकि वो मजबूर होकर कड़े कदम उठाये।

No comments: