Friday, November 7, 2008

अमेरिका की जीत.......................

आख़िरकार ओबामा ने अमेरिका में एक नया इतिहास रच ही दिया लेकिन मीडिया ने इसको जिस तरह से पेश किया वह अपने आपमें बहुत दुखद है। यह सही है की अमेरिका के २२५ वर्षो के इतिहास में बराक हुसैन ओबामा पहले अश्वेत ब्यक्ति है जो राष्ट्रपति बने है ,लेकिन वो सिर्फ़ अश्वेत होने की वजह से नही जीते है बल्कि इसलिए जीते है क्योंकि वे एक बेहतर तरीके से लोगो को अपनी बात समझाने में कामयाब रहे। ओबामा ने बदलाव की बात कही जो वहा के लोगो को छू गई। हलाँकि ओबामा को आतंकवादी तक कहा गया लेकिन obama ne इसकी परवाह न करते हुए अपना काम किया और अंततः जीत हासिल की। मुझे याद है की अपनी हार स्वीकार करते समय मैक्कैन ने कहा की भले ही मै हार गया हूँ लेकिन ओबामा अब हम लोगों के राष्ट्रपति है । जाहिर है की सिर्फ़ अश्वेत लोगों के वोट से वो नही जीते बल्कि श्वेत लोगों ने भी वोट किया है। उनकी सभाओं में भीड़ और लोगों को रोते हुए देखना एक आश्चर्य से कम न था। आखिरकार साठ के दशक में अमेरिका के गाँधी मार्टिन luthar किंग जूनियर का सपना पूरा हो ही गया। क्या भारत में हम इस तरह की राजनीति और राजनेताओं की कल्पना भी कर सकते है। मुझे तो असंभव लगता है लेकिन अगर आपको उम्मीद नज़र आती है तो मै भी आपके साथ हो लेता हूँ...................

No comments: