Wednesday, May 14, 2008

सस्ता हुआ खून

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खून से तौला गया। लड्डुओं और सिक्कों से तौलने का चलन तो भारतीय राजनीति मे काफ़ी पहले से था लेकिन खून से तौलने का रिवाज शायद अभी नया आया है। खैर जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है और जरूरी चींजे लोगों से दूर होती जा रही है ऐसे मे खून ही सबसे सस्ता है शायद इसीलिए ऐसा किया जा रहा है। हां तो बात खून की हो रही है , ये वही खून है जिसे कभी सरहदों पर सेना के जवान देश की सीमाओं की रक्षा करते वक्त बहा देते है तो कभी लोकल ट्रेन मे यात्रा कर रहे लोगों को आतंकवादी घटनाओं मे मार कर बहाया जाता है,कभी बाबरी मस्जिद काण्ड खून बहने का कारण बनता है तो कभी गोधरा मे खेली जाती है खून की होली। बात कुछ भी हो लेकिन यह कितना अजीब लगता है की किसी ब्यक्ति को खून से तौला जा रहा है और वह ब्यक्ति कैमरों के लेंसों के सामने हँसते हुए तराजू के पलडे मे कभी ऊपर तो कभी नीचे हो रहा है। बहरहाल आज भारतीय राजनीति मे चाटुकारिता हावी है और हो सकता है कल नेताओं को खुस करने के लिए कोई नया तरीका अपना लिया जाए। अरे भाई वैशाविकरण और उदारीकरण का दौर है तो राजनीति मे भी तो परिवर्तन होंगे ही। जय हो राजनेताओं की...................................

2 comments:

YUVA SOCH said...

Wakai Alok bhai ab to is khun ka badla hame he lena hoga.

alok78 said...

yes, you are right...................