Tuesday, April 15, 2008

बेतुका बयान

जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोग कितने जिम्मेदार है ,एक बार फ़िर ये केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ के उस बयान से साबित हो गया है जिसमे महंगाई के लिए गरीबो को दोषी माना गया है। इनका मानना है की गरीब आजकल ज्यादा खाने लगे है इसलिए महंगाई बढ़ी है । ये तो वही बात हुई की उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। सरकार गरीबो के लिए कुछ करेगी भी नही और यदि वो किसी तरह दो वक्त की रोटी जुटाले तो वो भी आपको गवारा नही। माननीय मंत्री जी कॉलेज मे आपको भी पढाया गया होगा की महंगाई बढ़ने के क्या-क्या कारण होते है । बेहतर होगा की इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान न दे और इस समस्या के समाधान के लिए कुछ ठोस प्रयत्न करे ताकि इस संकट से मुक्ति मिल सके।

No comments: