Sunday, January 15, 2012

u.p.elections...........

उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की रणभेरी बज उठी है | सभी दल और उनके प्रत्याशी किसी भी तरह से जीत हासिल करना  चाहते है ,तरीका लोकतान्त्रिक हो या अलोकतांत्रिक कोई फर्क नहीं पड़ता है, आखिरकार जीत मायने रखती है |कोई मुस्लिमो को आरक्षण का लालच दे रहा है तो कही राज्य को पाच टुकडो में बांटा जा रहा है | अभी हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा रहा है | राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिसन से जुड़े तीन अधिकारियो की ह्त्या ने न सिर्फ रूल ऑफ ला की धज्जिया उड़ा दी बल्कि फ़ैल चुके भ्रष्टाचार की भी पोल खोल दी | इसके कारण बी एस पी के कई मंत्रियो को अपना पद भी छोड़ना पड़ा,हद तो तब हो गयी जब चाल,चरित्र और चेहरा की बात करने वाले बी जे पी ने आरोपी मंत्री कुशवाहा को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया,जाहिर सी बात है की इससे भारतीय जनता पार्टी की बहुत दुर्गति हुई और आखिरकार उसे कुशवाहा से किनारा करना ही पड़ा.पार्टियों में विचारधारा खत्म हो जाने का ये एक सशक्त उदाहरण था | खैर यही हाल सभी दलों का है,आज समाजवादी पार्टी ने कुख्यात डकैत ददुआ के लड़के को टिकट दे दिया तो कई माफिया भी इस बार माननीय बनने का प्रयास कर रहे है | अदम गोंडवी जी कुछ लाइनों का जिक्र बरबस ही आ रहा है तो सोचा की आपसे शेयर कर लिया जाये........
 पक्के समाजवादी है, तस्कर हो या डकैत
इतना असर है खादी के उजले लिबास में |







No comments: